बैकुण्ठपुर@जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के महामंत्री ने कलेक्टर कोरिया को लिखा पत्र

Share

जिले की नगर पंचायत खोंगापानी मे हुए हैं नियम विरुद्ध कई काम

बैकुण्ठपुर 12 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले की नगर पंचायत खोंगापानी में कई कार्य नियम विरुद्ध तरीके से किये गए हैं और उनका भुगतान भी किया जा चुका है जिसकी जांच की जाकर कार्यवाही की आवश्यकता है क्योंकि संपादित कार्यों में नियमों को ताक पर रखा गया है ऐसा आरोप लगाते हुए कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री विवेक चतुर्वेदी ने कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर यह मांग की गई है। कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री विवेक चतुर्वेदी ने कलेक्टर कोरिया को लिखे पत्र में उल्लेखित किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सम्पूर्ण सम्पूर्ण प्रदेश में सुशासन स्थापित करने की दिशा में दिनरात काम किया जा रहा है।
वहीं जिले की नगर पंचायत खोंगापानी मे नगर पंचायत कार्यालय के जिम्मेदार लोगों द्वारा परिषद की अवहेलना करते हुए मनमानी रूप से लगभग तीन करोड़ रुपये का भुगतान कोटेशन (भाव पत्र) के माध्यम से करते हुए भारी वित्तीय अनियमितता की गई है साथ ही आठ विभिन्न निर्माण कार्यों में ठेकेदारों से सांठगांठ करके लीपापोती कराते हुए बड़े बड़े भुगतान कर दिए गए,मुख्य नगरपालिका अधिकारी से जानकारी की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराई जाती। परिषद का सदस्य होने के बावजूद भी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी नियत समय पर नहीं दी जाती है। जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी कोरिया ने कलेक्टर कोरिया से मांग की है कि नगर पंचायत खोंगापानी द्वारा संपादित कराये गए कुछ कार्यों की जांच होनी चाहिए जिससे साबित हो सके कि गलत हुआ है जिसमें नगर पंचायत खोंगापानी अंतर्गत विभिन्न वार्डों व सार्वजनिक स्थलों में सौंदर्यीकरण कार्य की जांच,नगर पंचायत कार्यालय में एयर कंडीशनर मशीन के क्रय की जांच,स्वक्षता सामग्री क्रय,भाव पत्र (कोटेशन) के माध्यम से बाजार भाव से भी अधिक मूल्य पर वह भी कई गुना अधिक मूल्य पर एक ही कार्य का कई बार भुगतान, टैंकर मरम्मत, हाकिम दुकान से तारेचन्द्र वर्मा के घर तक लगाए गए स्पीड ब्रेकर, पीडब्ल्यूडी एसओआर 2015 के विरुद्ध कोटेशन बनाकर भुगतान। वहीं उन्होंने यह भी मांग की है कि विभिन्न वार्डों में, मार्गों में लगाये गए साइन बोर्ड संबंधित कार्य व भुगतान की जांच की जाए, सभी कार्यों की जांच मूल दस्तावेजों की जांच साथ ही कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाए ढेर सारी अनियमितता सामने आएंगी यह उन्होंने जिले के कलेक्टर को लिखे जांच हेतु पत्र में अवगत कराया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply