उदयपुर@कोचिया का धान बेचने की कोशिश कर रहा था किसान 194 बोरा धान एक पिकअप व ट्रैक्टर हुआ जप्त

Share

उदयपुर 12 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। जिला सरगुजा अंतर्गत आने वाले विकास खण्ड उदयपुर के धान खरीदी केंद्र केदमा में किसान मोहना पिता फागु, प्रबोध पिता नन्दन निवासी ग्राम भकुरमा का कोचिया की धान को बेचने की कोशिश कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर प्रशासनिक अमला की टीम मौके पर शिवनारायण राठिया नायब तहसीलदार उदयपुर, सतपाल कंवर फ़ूड इंसपेक्टर, आरआई राम सुदिन साहू अभय खलखो केदमा पटवारी उपस्थित हुए किसानों से पूछताछ करने पर सही जवाब नहीं मिलने एवं दस्तावेज नहीं मिलने पर ट्रैक्टर सीजी. 15 डीएफ. 7685, पिकअप सीजी.15 सीयू. 9063 में लदे 194 बोरा धान को जप्त किया गया।जप्त धान व दोनों वाहन को राजस्व अमला द्वारा पुलिस के हवाले किया गया है।
पूछताछ में पता चला कि अजीत एक्का निवासी भकुरमा का धान है जो कि कोचिया का काम करता है एवं दोनों वाहन पिकअप एवं ट्रैक्टर भी उक्त व्यक्ति का ही है। प्रशासनिक अमले की कार्रवाई से धान के कोचिया एवं अवैध विक्रय करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@एनसीसी के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र की भावना का होता है विकास : डॉ रिजवान उल्ला

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी दिवस समारोह …

Leave a Reply