50 नग गोवा कंपनी की अंग्रेजी शराब कार में रखकर कर रहा था तस्करी
अम्बिकापुर 12 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। अंबिकापुर – लखनपुर पुलिस ने एक कार से गोवा कंपनी का 50 नग शिलबंद शराब जब्त किया है। जिस कार से शराब की जब्ती हुई है उस कार में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा (छ. ग.) लिखा हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार से 50 नग गोवा कंपनी की अवैध शराब जप्त की है। पकड़ा गया शराब का खेप बिक्री के लिए अंबिकापुर से आमदला की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस
महानिरीक्षक अजय यादव, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में नवा बिहान एवं नशीली पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही हुई। इसी दरमियान लखनपुर पुलिस को 12 जनवरी को मुखबिर से जानकारी मिली की ग्राम अमदला में एक आदमी अपने कार में अंग्रेजी शराब कार से परिवहन करने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम गठित कर अमदला में घेराबंदी की। एक व्यक्ति कार से अम्बिकापुर से अमदला की और जाते पाया गया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो कार में एक पेटी में 50 नग गोवा अंग्रेजी शराब भरा हुआ था। पुलिस ने उसे जप्त कर आरोपी अमित केवट पिता स्व अधून केवट उम् 29 साल साकिन विशुनपुर खुर्द थाना गांधीनगर जिला सरगुजा को गिरफ्तार कर ली।
कार में फर्जी तरीके से लिखा था अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी का नाम
कार में आरोपी अमित केवट द्वारा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा का फर्जी तरीके से नाम लिखकर गाड़ी में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था। उसके खिलाफ प्रतिरूपण द्वारा छल करने के कारण उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 419 के साथ साथ अवैध शराब परिवहन करने के मामले में धारा 34 (2) आबकारी एकट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी संदीप कौशिक, सउनि नवल किशोर दुबे आरक्षक देवेन्द्र सिंह, रंजित मिंज, ज्ञान तिग्गा सक्रिय रहे।