रामानुजगंज @छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Share

रामानुजगंज 12 जनवरी 2022(घटती घटना) छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 14 सूत्रीय मांग पत्र के मुद्दों के निराकरण हेतु प्रमुख सचिव स्तरीय कमेटी गठन के 3 माह पश्चात भी हमारे बारे में कोई संज्ञान नहीं ली गई है जो अत्यंत खेद का विषय है। इससे राज्य के कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित हैं। ज्ञापन में कर्मचारियों ने मांग की है कि 14त्न लंबित महंगाई भत्ता कुल 2 वर्ष का 5त्न दर पर महंगाई भत्ता के बकाया ऐरियर्स का भुगतान सातवें वेतन पर गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत एवं सातवें वेतनमान का बकाया ऐरियर्स भुगतान को दे तिथि अनुसार नहीं कर प्रदेश के कर्मचारियों,अधिकारियों,पेंशनरों के सेवा शर्तों संबंधी मौलिक अधिकारों का हनन कर रहा है जबकि 3 माह पूर्व मुख्यमंत्री निवास में फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के दौरान 2 वर्ष के बकाया ऐरियर्स के भुगतान के तरीकों पर निर्णय करने का आश्वासन दिया गया था। फेडरेशन के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने मांग किया है कि प्रदेश के शासकीय सेवकों को केंद्र के समान लंबित 14त्न महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता जल्द से जल्द स्वीकृत करें। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से विपिन पाठक, विजय चौबे, एमडी पांडे, चंद्र भूषण गुप्ता, विनीत गुप्ता एवं यूनुस खान शामिल थे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply