अम्बिकापुर @संदिग्ध रूप से घायल युवक की मौत

Share

अम्बिकापुर 12 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। शहर के एक युवक 9 जनवरी की रात को संदिग्ध रूप से एक ऑटो चालक ने घायल अवस्था में घर के बाहर छोड़ दिया था। परिजन उसे इलाज के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया था। वहां भी स्थिति में सुधार ना होने के कारण परिजन वापस घर ला रहे थे तभी उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शंकर मंडल पिता परफूल मंडल उम्र 30 वर्ष बंगाली चौक का रहने वाला था। वह 9 जनवरी को शाम को दोस्त अंकुर के साथ घर से बाहर निकला था। रात को एक ऑटो चालक ने ऑटो से उसे घायल अवस्था में घर तक छोड़ दिया। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया। परिजन रायपुर लेकर गए और डॉक्टर ने वहां भी उसे जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन वापस उसे घर जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply