सूरजपुर@कलेक्टर ने केनापारा पर्यटन स्थल में बहुउद्देशीय कार्य के लिए बन रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया

Share


सूरजपुर 11 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने आज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केनापारा पर्यटन स्थल में बनाए जा रहे बहुउद्देशीय कार्य के लिए बन रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा संबंधित विभाग को जिनके कार्य शेष है उन्हें कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए।
कलेक्टर ने केनापारा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने बच्चों के लिए खेल की व्यवस्था, वोटिंग सुविधाएं, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में अधिक सुविधा उपलब्ध कराने, पर्यटन परिसर में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो उसके लिए पान दुकान, रेस्टोरेंट, खिलौने की दुकान, कपड़े की दुकान, सब्जी विक्रय की दुकान सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बनाए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने कहां जिससे जिससे समस्त गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो सके। उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्टील रेलिंग लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ सिंह ने रोजगार मुहैया कराने विभिन्न विभागों के शेड बनाए जा रहे हैं वहां मिट्टी की मजबूती के लिए केबीएन स्ट्रख्र बनाकर मिट्टी के कटाव को रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रीट लाइट, सेल्फी जॉन, पार्किंग व्यवस्था, टिकट काउंटर के स्थल निर्धारित स्थल पर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने केनापारा पर्यटन स्थल को भव्य व आकर्षक बनाने लाइट डिजाइन की फोकस एवं फव्वारा फाउंटेन की व्यवस्था करने कहा।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग चंद्र बेस सिसोदिया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विश्वनाथ रेड्डी, तहसीलदार प्रतिक जायसवाल, अमृता सिंह, एसडीओ मोहम्मद फरहान, पीडब्ल्यूडी एसडीओ हर्षद साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply