तेलंगाना स्टेट कमेटी अंतर्गत वाजेडू एलओएस का था डिप्टी कमांडर
बीजापुर, 10 जनवरी 2022 (ए)। बीते साल दिल दहला देने वाली टेकुलगु¸डम पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में शामिल तीन लाख के इनामी माओवादी पाण्डु राम सवलम ने बीजापुर पुलिस के सामने समर्पण किया है। 3 अप्रैल 2021 को बीजापुर-सुकमा की सरहद पर हुई इस मुठभेड़ में जहां 22 जवानों की शहादत हुई वही घटना के 9 महीने बाद माओवादियों के हमलावर दस्ते में शामिल डिप्टी कमांडर के सरेंडर से पुलिस को इस बड़ी नक्सली घटना के बारे में कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद भी है। सोमवार को बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप के समक्ष माओवादियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी के वाजेडू एलओएस डिप्टी कमांडर पाण्डू राम सवलम ने समर्पण किया। एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि पाण्डु पर तीन लाख का इनाम घोषित था। माओवादी संगठन की प्रताड़ना से पाण्डु त्रस्त था। मूलतः सुकमा जिले के जगरगुण्डा का रहने वाला पाण्डु साल 2009 में माओवाद संगठन से जुड़ा। कई घटनाओं में वह शामिल भी रहा। जिसमें साल 2010, 2011, 2012 में जगरगुंडा और नरसापुरम में पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला, आईईडी विस्फोट के अलावा 2014 मे पूवर्ती के जंगल में हुई मुठभेड़ में शामिल था, इसके अलावा बीते साल तर्रेम इलाके में टेकुलगुड़म मुठभेड़ में भी नक्सलियों के हमलावर दस्ते में वह शामिल था।