रायपुर@विभागीय परीक्षा 24 से

Share


रायपुर, 10 जनवरी 2022 (ए)। रायपुर संभाग के आयुक्त ए कुलभूषण टोप्पो ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में क्रमशः प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्र छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, बैरन बाजार रायपुर में होगा। आनंद मसीह उपायुक्त (रा.) को विभागीय परीक्षा केन्द्र प्रभारी एवं समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। सुश्री दीप्ती वर्मा डिप्टी कलेक्टर को सहायक परीक्षा केन्द्र प्रभारी प्रथम पाली के लिए तथा द्वितीय पाली के लिएग ए.ओ. लारी, उप संचालक, रोजगार कार्यालय रायपुर को सहायक परीक्षा केन्द्र प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Share

Check Also

@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व

Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …

Leave a Reply