कोरबा@प्यार में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की कर दी हत्या

Share

कोरबा 10 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में लव ट्रायंगल में एक छात्र की हत्या कर दी गई ढ्ढ युवक को उसके ही एक दोस्त ने अपने एक साथी के साथ मिलकर चाकू से गोदकर मार दिया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मोतीसागर पारा निवासी दीपेश शांडिल्य(18) पिता राजेश शांडिल्य शहर के गायत्री उच्चतर माध्यमिक स्कूल में 12वीं का छात्र था। उसका साथ ही पढ़ने वाली किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था। दोनों एक दूसरे से बात किया करते थे। इस बीच 8 जनवरी को शाम 4 बजे से दीपेश लापता हो गया था। वो उस दिन काफी देर तक घर नहीं पहुंचा था। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट 8 जनवरी को ही रात को दर्ज कराई थी ढ्ढ पुलिस से शिकायत के बाद परिजन दीपेश की तलाश भी कर रहे थे, मगर उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इस बीच 9 जनवरी को परिजनों ने दीपेश के दोस्तों से बातचीत की और जानकारी जुटाई। आस-पास लगे सीसीटीवी को भी देखा गया। वहीं पुलिस ने कॉल डीटेल्स निकाली, तो पता चला दीपेश ने अंतिम बार शनि ठाकुर(19) नाम के लड़के से बात की है, साथ ही कुछ अन्य युवक से भी उसकी बातचीत हुई थी। परिजन और पुलिस ने जब इसके आधार पर सीसीटीवी देखा तो दीपेश सीतामणी इलाके में शनि ठाकुर और विजय यादव(18) के साथ दिखाई दिया था, इसी आधार पर पुलिस ने विजय और शनि को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।पूछताछ में शनि ने तो पहले बताने में आना कानी की, मगर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। शनि ने बताया कि उसका एक लड़की से अफेयर है, वो उसके साथ 8वीं तक पढ़ता भी था। बाद में शनि किसी और स्कूल में पढ़ने चलढ्ढ गया था। लड़की भी गायत्री स्कूल में पढ़ने लगी थी। इसी स्कूल में दीपेश भी पढ़ता था। आरोपी का कहना है कि, लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन दीपेश बीच में आ रहा था। वह भी उस लड़की से बात करने लगा था। इसलिए उसने दीपेश को फोन कर बुलाया था।शनि ने बताया कि उस दौरान उसके साथ विजय भी था। तीनों बात करते-करते रेलवे ट्रैक की तरफ गए थे, वहीं दीपेश से उसका विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि शनि और विजय ने चाकू से उसके कमर और पीठ में वार किया और उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को झाçड़यों में छिपा दिया था। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर दीपेश के शव को को बरामद किया एवं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, साथ ही दोनों आरोपी.पर कार्रवाई करते हुए .किया गया गिरफ्तार।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply