ऋषिकेश , 10 जनवरी 2022 (ए)। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में गोवा बीच के पास अपराह्नन तीन बजे अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से अंबाला के दो पर्यटक टापू में फंस गए। चारों और पानी से घिरने पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर जल पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर टापू में फंसे दोनों पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक अंबाला निवासी गौरव शर्मा (27) पुत्र राजेंद्र शर्मा अपनी महिला मित्र अमनदीप कौर 27 पुत्री अमरदीप सोमवार को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आए थे। इस दौरान वे दोपहर के वक्त गोवा बीच के पास टहलने के पहुंच गए। अपराह्नन तीन बजे गंगा का जलस्तर बढ़ गया। देखते ही देखते वे दोनों गंगा के बीच चारों ओर से टापू में फंस गए। चीख पुकार मचने पर जल पुलिस मौके पहुंची। कुछ ही देर में रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण वे लोग टापू में फंस गए थे।
