अम्बिकापुर 10 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सीतापुर अस्पताल में 8 जनवरी की रात को इलाज के दौरान मृत महिला के परिजन द्वारा ड्यूटी डॉक्टर, स्टाफ नर्स के साथ धक्का मुक्की व अस्पताल में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। स्टाफ नर्स ने इसकी रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर में 8 जनवरी की रात को ड्यूटी में डॉ. संयोगिता पैकरा, स्टाफ नर्स वशिष्ट सिंह व एमजे मिंज थे। रात करीब 11 बजे मृतिका विमला दास महंत के परिजन अस्पताल में आकर ऑक्सिजन व एंबुलेंस की मांग करने लगे। इस दौरान मरीज साथ में नहीं था। चिकित्सक व कर्मचारियों ने कहा कि डायल 108 को फोन कर मरीज को अस्पताल ले लाएं और मरीज का इलाज हो जाएगा। इससे नाराज हो कर परिजन द्वारा गमला उठाकर स्टाफ नर्स वशिष्ट को मारने की कोशिश की। इसके बाद परिजन द्वारा मरीज को अस्पताल लाया गया और परिजन ने स्टाफ नर्स एमजे मिंज को धक्का देकर गाली गलौज करने लगे और इलाज करने को बोला। इस दौरान मरीज के परिजन द्वारा अस्पताल में तोडफ़ोड व डॉक्टर व कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की किया गया। स्टाफ नर्स वशिष्ट सिंह ने इसकी रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी दीपक महंत निवासी पत्थलगांव के खिलाफ धारा 186, 294, 323, 332, 427 व 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
