बैकुण्ठपुर@संक्रमण के फैलाव को रोकने साप्ताहिक बाजार किया गया बंद

Share

बैकुण्ठपुर 09 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरोना के तीसरी लहर आने की संभावना को लेकर लोग हताहत न हो इसके लिये जिला प्रशासन सर्तक दिखायी दे रहा है। इस सन्दर्भ में नायब तहसीलदार भीष्म पटेल लगातार पटना आसपास के गावों में दौरा कर लोगों को समझाईश दे रहे है और कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करने की सलाह भी दे रहे है। इसी कड़ी में लोगो में मास्क लागाने की जागरूकता को लेकर पटना आदर्श चौक में लोगों को मास्क लगाने की समझाईश देकर उन्हें मास्क उपलब्ध कराया गया।
ज्ञात हो कि कोरोना के तीसरी लहर की संभावना में जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। संक्रमण के रोकथाम के लिये जिला स्तर पर पूरा प्रशासनिक अमला सक्रिय नजर आ रहा है। पटना शनिवार को साप्ताहिक बाजार को बंद कर बाजार में आने वाले व्यापारियों, लोगों को कोरोना के बारे में बताकर लोगों में जागरूकता का काम पटना तहसीलदार द्वारा लागातार किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बाजारों में भ्रमण कर समझाईश दिया जा रहा है और मास्क लगाने के लिये जागरूक किया जा रहा हैं। नायब तहसीलदार भीष्म पटेल के साथ पटना सरपंच गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ पटना पुलिस तत्पर रूप से लोगों को समझाईश दे रहे है।

साप्ताहिक हॉट बाजार को मुख्य स्थल से हटाया

साप्ताहिक हॉट बाजाार में पहुंचे सब्जी व्यापारीयों को अपने तय स्थल पर भींड न लागाते हुये उन्हें समाजिक दूरी तहत जगह उपलब्ध कराते हुये आदेशानुसार सप्ताहिक हाट बाजार बंद कराया गया। छोटे-छोटे सब्जी बेचने वालों को पटना के मुख्य स्थल से दूर-दूर जगह देकर बााजार संचालित की गयी। कुछ व्यापारी जिन्हें सूचना नहीं थी वह बाजार आ गए थे उन्हें समझाइश देकर वापस भेजा गया। ग्राम पंचायत द्वारा, दुकानदारों, व्यापारियों और ग्राम वासियों को बढ़ते हुए कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव एवं सतर्क रहने हेतु माइक के माध्यम से मुनादी कर समझाइश दी जा रही है। तथा इमली चौक आदर्श चौक और मार्केट एरिया में मास्क नहीं लगाने वालों के ऊपर चालानी कार्यवाही कर उन्हें मास्क दिया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply