जारी रहेगी स्वास्थ्य सेवाएं
नई दिल्ली ,09 जनवरी 2022 (ए)। देश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकारों ने कमर कस ली है। कोरोनावायरस की नई गाइडलाइन का और अधिक सख्ती से पालन किए जाने के प्रति प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैदी से काम कर रहा है।इसी बीच हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुसार स्कूल और कॉलेज 26 जनवरी तक बंद किए जाने के आदेश दिए जा चुके हैं। सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थान स्कूल और कॉलेज आगामी 26 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी संस्थान, नर्सिंग मेडिकल और अस्पताल खुले रहेंगे और इनमें भी कोविड की गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कोरोनावायरस की तीसरी लहर के अंदेशे के बीच देश में लगातार कोविड के पेशेंट बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही साथ कोरोनावायरस के नए वैरीअंट ओमिक्रॉन के भी पेशेंट राज्यों में मिल रहे हैं।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …