अम्बिकापुर@मोबाइल लूट का एक आरोपी चढ़ा पुलिस हत्थे,दूसरा फरार

Share

शहर के जेजे अस्पताल के पास की घटना,बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम

अम्बिकापुर 9 जनवरी 2022 (घटती-घटना)।बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक के हाथों से दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए। मणिपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार विकास विकास सिदार पिता सोहन साय उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम केरजू बथानपारा थाना सीतापुर का निवासी है। वह अपने पिता को उपचार के लिए शहर के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया है। रविवार की सुबह 9. 30 बजे वह अस्पताल के बाहर मोबाइल से बात कर रहा था और दूसरा मोबाइल हाथ में पकड़ा था। तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 डीएम 3449 में अचानक आये और विकास को धक्का देकर गिरा दिया और उसके हाथ से दानों मोबाइल लूट कर फरार हो गए। विकास ने इसकी रिपोर्ट मणिपुर चौकी में दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 392 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सायबर सेल की सहायता से मोबाईल नम्बर को ट्रेस कर लगातार आरोपियों की पतासाजी करते हुये अथक प्रयास के बाद अर्जुन लोहार पिता आलू लोहार को उसके गांव सुमेरपुर चेन्द्रा से धर दबोचा गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी के साथ मोबाइल लूटने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इसके पास से लूटे गए मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है। वहीं दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस उसे तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी अर्जुन से अतिरिक्त पूछताछ के दौरान वह पुलिस को बताया कि कुछ सप्ताह पूर्व अपने साथी सोलू लकड़ा निवासी बेवरापारा चेन्द्रा के साथ मिलकर जिला अस्पताल अम्बिकापुर से एक नग चोरी करने की बात स्वीकारर की। पुलिस ने इस मामले में उसके साथी सोलू लकड़ा को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply