सोशल मीडिया पर आई एक तस्वीर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 8 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। तस्वीर कुछ तो कहती है, हार का गम है या खुशी है समझने वालों के लिए इशारा है। सोशल मीडिया पर आई एक तस्वीर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म। कोरिया कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की ऐसी तस्वीर जिनसे उठते हैं कई सवाल। नगरपालिका चुनाव में हुई हार के बाद सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो हटाया भी गया। शिवपुर चरचा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ने फ़ोटो की थी पोस्ट, तत्काल हटाया भी। पर मामला फोटो हटने से खत्म नहीं होता मामला तो चंद मिनटों में लोगों के स्क्रीन शॉट पर आ गया और सवाल पर सवाल खड़े होने लगे आलोचनाएं भी जमकर होने लगी पर क्या यह तरीका सही है यह भी एक बहुत बड़ा अपने आप में एक सवाल है।
कोरिया जिला कांग्रेस में क्या चल रहा है यह तो अब अजीब सी पहेली से कम नहीं है। नगरपालिका की हार भाजपा की जीत थी या कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं द्वारा परोसी गई जीत की थाली जो आपसी प्रतिस्पर्धा में एक दूसरे को पछाड़ने को होड़ में भाजपा को खुद ही सौंप दी गई जीत यह अब लगने लगा है। कुछ ऐसा ही एक सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर से भी जाहिर हो रहा है कि नगरपालिका में कांग्रेस की हार प्रायोजित थी जिले में और यह कांग्रेस के ही कार्यकर्ता आपसी प्रतिस्पर्धा में तय कर रहे थे जिसके ही परिणाम के तहत हार तय हुई और जीती बाजी भाजपा खेमे के खाते में दर्ज हो गईं। तस्वीर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवपुर चरचा की तरफ से पोस्ट की गई और उसमें जो संकेत उंगलियों से दिखाए वह विक्ट्री संकेत थे और भले ही फ़ोटो किसी पुराने अवसर पर ली गई रही हो लेकिन नगरपालिका चुनावों के हार के परिणाम के बाद पोस्ट की गई जिससे साबित होता है कि हार हुई नहीं हार तय की गई वह भी पार्टी के ही कार्यकर्ताओं द्वारा और अब उसकी प्रसन्नता जाहिर की जा रही है। वैसे तस्वीर सोशल मीडिया से हटा ली गई है और बात आई गई हो चुकी है लेकिन चर्चा चरचा जारी है।