खड़गवां 8 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। खड़गवां क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर नजर खड़गवां के थाना प्रभारी विजय सिंह के द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ खड़गवां बाजार में घूम घूम कर ग्रामीणों को मास्क वितरण कर सभी को मास्क लगाने की समझाइश देते हुए, मास्क नहीं लगाने वालो पर जुर्माने की कार्यवाही किया जाएगा, थाना प्रभारी के द्वारा खड़गवां सहकारी बैंक में उपस्थित होकर दूरदराज से आए हुए ग्रामीणों को मास्क लगाने एवं दूरी बनाकर रहने की जानकारी दी और सहकारी बैंक के मैनेजर को भी उपस्थित किसानों को बिना मास्क बैंक के अंदर आने पर रोक लगाने के लिए कहा गया ग्रामीणों में जागरूकता अभियान के तहत ये भी कहा कि जिनके द्वारा मास्क नहीं लगा पाए जाने पर जुर्माना किया जाएगा। खड़गवां में दुकानदारो और गुमटियों होटलों के आसपास अव्यवस्था एवं भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं और कोरोना की गाईडलाईन का पालन नहीं करने वालो पर जुर्माना के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए थाना प्रभारी विजय सिंह एवं पुलिस स्टाफ ने सभी को मास्क लगाने के लिए समझाइश दी गई।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …