रामानुजगंज 08 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। नगर में जिले के कलेक्टर एवं एसपी ने अपने अमले के साथ फ्लैग मार्च किया। फ्लैगमार्च के दौरान लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गई। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को समय पर बन्द करने, दुकानों के कर्मचारियों और ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर के अग्रसेन चौक से शुरू होकर मध्य बाजार, गांधी चौक, बस स्टैण्ड, लरंगसाय तथा भारत माता चौक होते कन्हर चेकपोस्ट तक फ्लैग मार्च किया गया। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने अंतर्राज्यीय सीमा से जुड़े होने के कारण रामानुजगंज क्षेत्र में लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में लोगों से प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने को कहा गया। चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारियों से कहा कि बाहर के राज्यों से आने-जाने वाले लोगों की जांच की जाये तथा उनकी जानकारी संधारित करें। यदि अन्य राज्य का कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो उसे प्रवेश न दिया जाये तथा छत्तीसगढ़ के किसी अन्य जिले का व्यक्ति संक्रमित पाये जाने पर तत्काल संबंधित जिला प्रशासन को सूचित कर उसे रवाना किया जाये। उन्होंने कहा कि बलरामपुर में कोविड संक्रमण नियंçंत्रत है, किन्तु झारखण्ड से जुड़े होने के कारण रामानुजगंज संवेदनशील क्षेत्र है। ऐसे में कड़ाई से कोविड जांच व प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करायें। चेकपोस्ट पर बनाये गये कोविड जांच केन्द्र को सर्व सुविधायुक्त व सुरक्षित बनाने के निर्देश देते हुए चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी कोविड से सुरक्षा के उपायों को अपनाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …