बैकुण्ठपुर@पेंड्री चौक से मटुकपुर तक सड़क निर्माण के लिए मिली 8 करोड़ की स्वीकृति

Share

बैकुण्ठपुर 07 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। नव वर्ष 2022 में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो की सौगात पर सौगात देने का सिलसिला भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कर्मयोगी विधायक गुलाब कमरों के द्वारा फिर शुरू कर दिया गया है सौगातों की बरसात नए साल में शुरू हो गई है। विधायक गुलाब कमरों ने बहुप्रतीक्षित मांग पूरी करते हुए पे॑ड्री से मटुकपुर तक 6.70 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के लिए 8 करोड 9 लाख 33 हजार रुपये की प्राक्कलन प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई है जो क्षेत्र के लिए नए साल में एक बहुत बड़ी सौगात है। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो के प्रयास को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब नावार्ड योजनांतर्गत बजट 2021-22 में शामिल भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेंड्री चौक से मटुकपुर मार्ग लम्बाई 6.70 किमी निर्माण कार्य के लिए 8 करोड़ 9 लाख 33 हजार रुपये की प्राक्कलन प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। विधायक गुलाब कमरो ने बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू व सांसद ज्योत्सना महंत का क्षेत्रवासियों की ओर से सादर आभार व्यक्त कर साधुवाद ज्ञापित किया है। उल्लेखनीय है कि पे॑ड्री चौक से मटुकपुर तक सड़क निर्माण के लिए स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पिछले 15 सालों से मांग की जा रही थी लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। जैसे ही गुलाब कमरों भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए वैसे ही सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों के द्वारा फिर विधायक गुलाब कमरों से की जाने लगी। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए सड़क निर्माण हेतु विधायक गुलाब कमरों लगातार प्रयासरत रहे आखिरकार उनका प्रयास रंग लाया और पे॑ड्री चौक से मटुकपुर तक 6.70 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के लिए प्राक्कलन के आधार पर 8 करोड़ 9 लाख 33 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई। सड़क निर्माण हेतु राशि स्वीकृत होने से स्थानीय ग्रामीण जनों ने अपने विधायक गुलाब कमरों के प्रति आभार प्रकट कर प्रसन्नता जाहिर की है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply