बैकुण्ठपुर @कोरिया जिला बचाव संघर्ष मंच के सदस्य पहुंचे राजधानी रायपुर

Share

जिला बचाव संघर्ष मंच के सदस्यों ने पेश किया 6 हजार 500 दावा आपत्ती

बैकुण्ठपुर 07 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिला बचाव संघर्ष मंच के सदस्यों ने रायपुर राजधानी पहुंचकर 6 हजार 500 दावा आपत्ती मंत्रलाय महानदी भवन में स्थित राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव नीलम नामदेव एक्का को प्रस्तुत किया। कोरिया जिले के विभाजन के पश्चात से ही कोरिया जिले में जिला बचाव संघर्ष मंच बनाकर जिले के लोग सतत रूप से आंदोलनरत थे और कोरिया जिले का विभाजन करने का विरोध कर रहे थे। जिला विभाजन को लेकर जिलेवासी विभाजन को लेकर भी तैयार थे लेकिन उनकी मांग थी कि खड़गवां विकासखण्ड जो कोरिया जिले की अस्मिता से जुड़ा विकासखण्ड है को जिले में शामिल रहने दिया जाय जिससे जिले के साथ न्याय भी हो सके और बिना किसी विरोध एमसीबी जिले का गठन भी संभव हो सके।
जिला विभाजन और जिले में क्षेत्र परिसीमन के तहत खड़गवां को जोड़ने को लेकर कोरिया जिला बचाव संघर्ष मंच का आंदोलन कई महीनों तक जारी रहा और अंत मे विधायक द्वारा स्वयं मुख्यमंत्री से आश्वासन दिलाकर आंदोलन समाप्त कराया गया लेकिन खड़गवां को लेकर निर्णय नहीं हुआ। इसी बीच राजपत्र का प्रकाशन हुआ और खड़गवां को एमसीबी में शामिल कर दिया गया और ऐसा होते ही चूंकि दावा आपत्ती हेतु 60 दिवस का समय दिया गया था इसलिए उसी परिपेक्ष्य में यह दावा आपत्ती आज प्रस्तुत की गई।

कई महीनों चला था कोरिया जिला बचाव संघर्ष मंच का आंदोलन धरना

कोरिया जिला बचाव संघर्ष मंच का जिले की अस्मिता को लेकर जिला मुख्यालय में कई महीनों तक धरना प्रदर्शन चला था और क्रमिक अनशन भी इस दौरान जारी था। इस धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन में जिले की अस्मिता को बचाने जिले भर के व्यवसायियों,राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों, समाज सेवकों सहित सभी वर्गों का सहयोग मिला था।

राजस्व आपदा प्रबंधन सचिव को सौंपी गई दावा आपत्ती

जिले से पहुंचे कोरिया जिला बचाव संघर्ष मंच के संयोजक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे,पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका बैकुंठपुर विजय सिंह ठाकुर, सहित पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष भानुपाल के नेतृत्व में मंत्रालय महानदी भवन अंतर्गत राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को जिले की तरफ से दावा आपत्ती प्रस्तुत की गई।


Share

Check Also

सूरजपुर@पूरन राम राजवाड़े ने दो नए विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नगर पंचायत जरही में अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े ने …

Leave a Reply