बीजापुर ,07 जनवरी 2022 (ए)। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत धुर नक्सल प्रभावित ग्राम इडिनार में नक्सलियों ने अपने ही साथी नक्सली मिलिशिया कमाण्डर कमलू पुनेम एवं महिला मिलिशिया सदस्य मंगी पुनेम पर मुखबीरी का आरोप लगाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पश्चिम बस्तर डिवीजन अंतर्गत नक्सलियों में आपसी गैंगवार पुनः शुरू हो गया है। कमलू की तरह माह सितम्बर, 2020 में पश्चिम बस्तर डिवीजन अंतर्गत डिवीजन कमेटी सदस्य मोडि़याम विज्जा को भी नक्सलियों द्वारा अंदरूनी कलह के कारण मारा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 जनवरी, 2022 को जिला बीजापुर के थाना गंगालूर अंतर्गत पुसनार-ईडिनार क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा स्वयं अपने मिलिशिया कमाण्डर कमलू पुनेम एवं मिलिशिया सदस्य मंगी पुनेम की हत्या करने की जानकारी मिल रही है। कमलू पुनेम एवं मंगी पुनेम शादी करने लिए नक्सलियों की हिंसात्मक गतिविधियों से दूर होकर नक्सली संगठन छोड़ने के फिराक में थे। इन दोनों की नक्सलियों द्वारा नृशंस तरीके से हत्या कर नक्सली पुनः एक बार अमानवीय एवं क्रूरता का परिचय दिया है। पश्चिम बस्तर क्षेत्र अंतर्गत हुये विभिन्न नक्सल वारदातों में मिलिशिया कमाण्डर कमलू पुनेम के विरूद्ध 11 अपराध तथा मिलिशिया सदस्य मंगी पुनेम के विरूद्ध 03 अपराध थाना गंगालूर में पंजीबद्ध है।
सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज द्वारा बताया गया कि नक्सलियों में अविश्वास एवं असहनशीलता का माहौल निर्मित हुआ है। विशेष तौर पर पश्चिम बस्तर डिवीजन में डिवीजन कमेटी सचिव पापाराव द्वारा अपने कैडर को नियंत्रण नहीं कर पाने के कारण एक-दूसरे के ऊपर गैंगवार जैसा हमला करते हुये आपस में ही निपट रहे हैं। पुलिस द्वारा इन तमाम गतिविधियों पर नजर रखते हुये नक्सली कैडर्स को हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील की जा रही है।
