रामानुजगंज 07 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। प्रख्यात समाज विज्ञानी बजरंग मुनि कहा कि प्रख्यात भारत की राजनीतिक व्यवस्था गरीबों ग्रामीणों शरीफों श्रमजीवियों के शोषण के लिए अमीरों शहरियों अपराधियों और बुद्धिजीवियों द्वारा बनाई गई एक पक्षीय व्यवस्था है। इस व्यवस्था में शरीफ हमेशा गुलाम बना रहता है और चालाक व्यवस्था से तालमेल करके सारे लाभ उठाता रहता है। अब तो धीरे-धीरे यह राजनीतिक बीमारी अन्य धार्मिक सामाजिक आर्थिक व्यवस्था में भी बढ़ती जा रही है । सभी क्षेत्रों में शरीफ शोषित है और चालाक लोग राजनीतिक व्यवस्था से तालमेल करके शोषण का लाभ उठा रहे हैं। यह हम सब के लिए वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या है। अपने को शोषण से बचाने के लिए व्यवस्था से तालमेल करना हमारी मजबूरी तो हो सकती है किंतु आदर्श स्थिति नहीं है। इसलिए हमें व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में और अधिक सक्रिय होना चाहिए । एक वर्ष से हमारा संस्थान इस दिशा में सक्रिय है। संपूर्ण व्यवस्था परिवर्तन ही एकमात्र मार्ग है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …