अम्बिकापुर 07 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। बढ़ते कोरोना वाइरस ( ओमीक्रोंन) की खतरा को देखते हुए महाविद्यालय बंद करवाने एवं बचे टेस्ट व सेमिनार को ऑनलाइन माध्यम से करवाने को लेकर एनएसयूआई सरगुजा ने राजीव गाँधी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर की प्राचार्य मैडम को ज्ञापन सौंपा तथा यह मांग किया कि संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय राजीव गांधी पी जी कॉलेज हैं यहाँ पर संभाग भर से कई ऐसे छात्र छात्राएं अध्ययन करते है जो कि आस पास के जिले से आते हैं तथा महाविद्यालय में अभी प्रथम वर्ष स्नातक एवं प्रथम सेमेस्टर स्नातकोत्तर की टेस्ट चल रही हैं जिस वजह से महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की भीड़ अत्यधिक हो रही हैं ऐसे में कोरोना वायरस फैलने की संभावना अत्यधिक है । छात्र छात्राओं की सेहत को देखते हुए जल्द से जल्द इसपर निर्णय लिया जाए ओर जो भी टेस्ट या सेमिनार बची हैं, उसे ऑनलाइन माध्यम से लिया जाए तथा हो सके तो महाविद्यालय को 50 प्रतिशत छात्रों के साथ संचालित करें ।
