अम्बिकापुर@आजाद सेवा संघ ने किया शिक्षण संस्थानों को बन्द कराने की माँग

Share

अम्बिकापुर 07 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। गैर राजनीतिक संगठन आजाद सेवा संघ के संभाग प्रवक्ता अनुराग तिवारी ने प्रदेश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए तत्काल सभी विद्यालय और महाविद्यालय को बन्द कराने की माँग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है द्य अंबिकापुर नगर निगम में 10 वार्डो मे कन्टेंमेंट जोन घोषित होने तथा कई विद्यालयो में प्राचार्य व शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने से संक्रमण दर मे वृद्धि होने का खतरा बना हुआ है द्य कुछ महाविद्यालयीन छात्रों को कोरोना का दूसरा डोज भी नही लगा है द्य 18-15 वर्ष के बच्चों को टीका लगना प्रारंभ हुआ है तथा 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नही बनी है द्य चुकि स्वास्थ्य सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है इसलिए आजाद सेवा संघ माँग करता है कि तत्काल सभी विद्यालय और महाविद्यालय बन्द किए जावे जिस से सभी छात्र छात्रा सुरक्षित रह सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान संभाग महासचिव गणेश मिश्रा, आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता,प्रियांशु पासवान, जिला उपाध्यक्ष आनंद पटेल,संभागीय अध्यक्ष सरिता साहू,गर्ल्स विंग नगर अध्यक्ष हेमा रजक,गर्ल्स विंग जिला अध्यक्ष संगीता सैंडल,अतुल गुप्ता,संभागीय सचिव हर्ष गुप्ता,अमन सिंह आदि उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply