आकाश शर्मा-
कोरबा 06 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। आयुक्त कुलदीप शर्मा ने निगम अफसरों की टीम को साथ लेकर पूरे कोरबा शहर का भ्रमण किया, शहर की सड़क पर उतरकर एवं चौक-चौराहों पर घंटों खड़े रहकर बिना मास्क पहने आवाजाही करने वाले लोगों को मास्क पहनवाया, उन्हें समझाईश दी कि वे बिना मास्क पहने घर के बाहर न निकलें।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा बचाव व सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, एक तरफ जहॉं लाउण्डस्पीकर से मुनादी कराकर लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों, बाजारों, आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रों का सेनेटाईजेशन व विशेष साफ-सफाई का कार्य निगम लगातार कर रहा है, मास्क न लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही भी लगातार जारी है, इसके बावजूद लोग बिना मास्क पहने घरों से निकलकर बाजारों, सार्वजनिक स्थानों में पहुंच रहे हैं तथा संक्रमण के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। आयुक्त कुलदीप शर्मा ने निगम की टीम के साथ शहर का दौरा किया, इस दौरान आयुक्त तानसेन चौक, कोसाबाड़ी चौक, सुभाष चौक निहारिका, घंटाघर चौक, महाराणा प्रताप चौक बुधवारी, जैन चौक, सी.एस.ई.बी.चौक, टी.पी.नगर चौक होते हुए पुराने कोरबा शहर गीतांजलि भवन, पुराना बस स्टैण्ड पहुंचे, उन्होने सड़क पर उतरकर लोगों को मास्क लगाने व कोविड प्रोटोकाल का पालन करने हेतु समझाईश दी तथा चौक-चौराहों पर घंटों खड़े रहकर बिना मास्क पहने आवाजाही करने वाले लोगों को मास्क पहनवाया ढ्ढ मास्क न पहनने वालों पर निगम द्वारा लगातार अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा रही है, कार्यवाही के दौरान अब तक 15600 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …