बैकुण्ठपुर 06 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। नगरपालिका कार्यालय बैकुंठपुर की मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा बैकुंठपुर चेंबर कॉमर्स व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की जिस में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए चर्चा की गई, श्रीमती चौहान ने बैकुंठपुर के व्यापारियों से निवेदन करते हुए कहा की वह अपने प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं सैनिटाइजर का उपयोग करवाएं एवं मास्क के लिए हर व्यक्ति को प्रेरित करें, क्योंकि आने वाले दिनों में हो सकता है कि कोरोना वायरस अपने चरम सीमा में पहुंचे इसी के लिए सतर्कता बरतने के लिए उन्होंने अपील की है, 2 दिन मुनादी करवाने के बाद बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को चालानी की कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …