नालंदा 06 जनवरी 2022 (ए)। लहेरी थाना अंतर्गत बिहार शरीफ बाजार समिति के फल मंडी में 30 से अधिक दुकानों में गुरुवार सुबह 3:00 बजे के करीब भीषण आग लग गई. दुकानों में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. कई दुकानें धू-धूकर जलने लगी. धुएं से भगदड़ मच गई. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंच कर दो दमकल की गाडç¸यों ने आग पर काबू पाया. इस अगलगी में 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ ह
बाजार समिति में अधिकांश दुकानें मसाला व आलू प्याज की हैं. कई दुकानों के भीतर दुकानदार सो रहे थे मगर गनीमत यह रही कि समय रहते सभी दुकानदार जान बचाकर भागने में सफल रहे. आग की लपटें देखते ही लोग अपनी-अपनी दुकानों को छोड़कर बाहर निकल गए. लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.
फल विक्रेता शाहनवाज खान उर्फ गुड्डू ने बताया कि इस घटना में करीब 30 दुकानों में आग लगी है जिसमें 50 लाख रुपए की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …