सूरजपुर 06 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के आगमन पर समर्थकों में खासे उत्साहित दिखे, पहली बार प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर समर्थक बड़ी संख्या में अपने नेता के स्वागत के लिए सूरजपुर से लगे सीमा पर 500 से अधिक मोटर साइकिल रैली के साथ युवा नेता चंद्रकांत चौधरी अनिमेष तिवारी हर्ष दानोदिया रितेश तिवारी सरफराज के नेतृत्व में रैली बस स्टैंड पर रैली जन्हा रैली आम सभा में बदल गई। सभा को नीरज पांडेय ने संबोधित करते हुआ कहा कि छात्र हित में काम करना हमारी पहली प्राथमिकता है,सरकार छात्र हित में काम कर रही है कार्यक्रम में विमलेश दत्त तिवारी, पंकज तिवारी,इम्तियाज़ अहमद, पंकज चौबे ने संबोधित किया , आम सभा के बाद प्रदेश अध्यक्ष पैदल यात्रा कर युवा नेता अनिमेष तिवारी के निवास पहुंच कर बड़ी संख्या में मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए हर सुख दुख में छत्राओं के साथ खड़े रहने का वादा किया। आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र एवम् छात्रा मौजूद थे।
बॉक्स युवा राजनीति के तुर्क पूरे जिले में अपनी अलग पहचान बनाने वाले युवा नेता पूर्व जिला पंचयत सदस्य पंकज तिवारी के पुत्र अनिमेष तिवारी ने आज एन एस यू आई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के समक्ष राजनीति प्रवेश किया,जहां मौजूद लोगो ने ताली और गगन चुंबी नरों से स्वागत किया।
