अम्बिकापुर @वैक्सीनेशन के साथ-साथ टेस्टिंग पर भी दिया जाए जोर

Share

अम्बिकापुर 06 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। जिला पंचायत सरगुजा में गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में केवल एक ही एजेंडा कोविड को लेकर रहा। इस सामान्य सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, सभापति और रेड क्रॉस के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, सरला सिंह और अन्य सदस्यों ने बढ़ते हुए कोविड के संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए सीईओ जिला पंचायत विनय कुमार लंगेह, सभी जनपद पंचायत के सीईओ , सीएमएच्, सभी बीएमओ, मितानिन कार्यक्रम के अधिकारी, महिला बाल विकास के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी से चर्चा की। इस बैठक में मुख्य बातें यह रही की वैक्सीनेशन के साथ-साथ टेस्टिंग पर भी जोर दिया जाए। जिला पंचायत के सभापति आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी, पीएचसी, सब हेल्थ सेंटर के स्तर पर संबंधित तैयारी की समीक्षा की। इस तैयारी में उन्होंने अस्पतालों में भोजन व्यवस्था से लेकर बीमार व्यक्तियों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय तक लाने हेतु वाहन व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। मितानिन बहनों द्वारा किए गए कार्यों को सराहा गया और उनके पास उपलब्ध किट की भी समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह ने बढ़ते कोरोना के प्रकोप को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने यह मांग की कि ग्राम पंचायतों में गत 2 वर्षों से कोविड लहर में जो निर्माण की राशि व्यय किए गए उन पंचायतों को आपदा प्रबंधन मत से मदद किया जाए। दिन पर दिन कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्कूलों के संचालन के विषय में जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह के साथ राकेश गुप्ता ने भी इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया। स्कूलों में प्रतिदिन 400 से 500 बच्चे इकट्ठा हो रहे हैं, इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। ओमेक्रोन के प्रकोप को लेकर यह संभावना है कि यह बहुत तीव्र गति से फैल रहा है। इस पर आज फील्ड स्तर पर तैयारी की समीक्षा जनहित में प्रभावी रहेगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply