बीजापुर, 05 जनवरी 2022 (ए)। जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के बोदली सीएएफ कैम्प में 14 जवान कोरोना संक्रमित पाये गए, वहीं बीजापुर ब्लॉक में 06 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। भैरमगढ़ में एक बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है।
सीएमएचओ आरके सिंह ने बताया कि मंगलवार को भैरमगढ़ ब्लाक में 143 टेस्ट किये गए, जिसमें 15 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए है। इसमें 14 बोदली सीएएफ कैम्प के जवान व 01 भैरमगढ़ नगर से बच्ची शामिल है। उन्होंने बताया कि बीजापुर ब्लाक में 16 टू नॉर्ट टेस्ट में 06 पॉजिटिव आये हैं। इनमें सीआरपीएफ 170 वीं बटालियन के 03 जवान व बीजापुर नगर से 03 मरीज संक्रमित मिले हैं।
सीएमएचओ आरके सिंह के मुताबिक सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर उनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में रोजाना 460 टेस्ट का लक्ष्य निर्धारित है। मंगलवार को इसके विरुद्ध 489 टेस्ट किया गया है, जिसमें कोरोना की पॉजिटिविटी दर 03.88 फीसदी पाया गया है। बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले में कोरोना टेस्ट की टेस्ट की संख्या बढ़ाने सीएमएचओ को निर्देशित किया है। वहीं उन्होंने लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क लगाने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की है।
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …