कोरबा@शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ओएनसी बार को हमेशा के लिए बंद करने की मांग

Share

कोरबा 5 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के पाम मॉल में जब से ओएनसी बार खुला, तब से कोरबा शहर का माहौल खराब होता जा रहा । आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। बार के बाउंसरों के द्वारा दादागिरी करते हुए लोगों को पीटा जाता है। बिना एज प्रूफ देखे नाबालिग लड़के-लड़कियों को एंट्री देकर नाबालिग लड़के-लड़कियों को बिगाड़ा जा रहा है। जिससे शहर का माहौल खराब किया हो रहा है। 2 जनवरी को बाउंसरों के द्वारा कुछ छात्रों एवं युवाओं को बहुत ही बेरहमी से पीटा गया, जिसमें युवाओं को गंभीर चोट आई, और साक्ष्य के रूप में जो वीडियो सामने आया, वो दिल दहला देने वाला थढ्ढ। उस वीडियो को देख के ऐसा प्रतीत होता है कि किसी की जान भी जा सकती थी। मानवाधिकार सहायता संस्थान कोरबा के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को पत्र लिखकर वायरल वीडियो के आधार पर दोषियों की पहचान कर कठोर कार्यवाही करते हुए, हत्या के प्रयास का मामला बनाने और विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ओएनसी बार को हमेशा के लिए बंद करने की मांग की है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply