बैकुण्ठपुर @कांग्रेस नेताओं ने लगाया आरोप,सोनहत के बीएमओ आये दिन रहते हैं गायब

Share

रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 5 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सोनहत मुख्यालय में स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं का अभाव लगातार रहा है, यहां स्वास्थ्य विभाग लगातार अपने मनमानी रवैया को लेकर सुर्खियों में बना रहता है, इस मामले को लेकर पहले भी भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने पहले भी सवाल खड़ा किया है व समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से इसकी शिकायत भी कि है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, जिम्मेदार लगातार मौन साधे हुए हैं। ताजा मामला सोनहत स्वास्थ्य विभाग के खण्ड चिकित्सा अधिकारी के अपने डियूटी से प्रतिदिन नदारद होने की है, यह आरोप स्थानिय सताधारी दल के कांग्रेस नेताओं ने लगाया है उनका कहना है कि सोनहत बीएमओ का कार्य शैली बहुत खराब है, यह आरोप कांग्रेसियों ने सोनहत के एक वाट्सएप ग्रुप में लगाया है, जिसके बाद सोनहत के युवा नेता व भाजयुमो महामंत्री रमेश तिवारी ने अपने फेसबुक एकाउंट मे इस बात को लेकर चुटकी ली है, युवा नेता रमेश ने लिखा है कि सोनहत मे कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि सामु.स्वा.केंद्र सोनहत मे खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) आय दिन अपने ड्यूटी से नदारद रहते है, उनका कार्यशैली बहुत ज्यादा खराब है। सवाल यह है की इन सब का जिम्मेदार आखिर कौन है? जब सताधारी दल के नेता अधिकारियों पर ऐसे आरोप लगाकर वाट्सएप मे ग्रुप ग्रुप खेलेंगे तो आम आदमी अपनी समस्या लेकर कहा जाऐगा? तथा कौन करेगा समस्याओं का समाधान? यह बात इसलिए गंभीर है क्योंकि वर्तमान में प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार है और स्थानीय विधायक कांग्रेस से ही है, तथा मंत्री, सासंद सभी इसी दल के है, बावजूद इसके कांग्रेस के नेताओ को ब्लॉक के अंदर सुविधाओं को दुरुस्त करवाने नाक रगड़ना पड़ रहा। आखिर क्यों? क्या यही वक्त है बदलाव का?


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply