कनाडा में कोर्ट ने दिए करोड़ों की संपत्ति जब्त करने के आदेश
नई दिल्ली ,05 जनवरी 2022 (ए)। कनाडा की एक अदालत ने क्यूबेक प्रांत में एयर इंडिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया है। इसके तहत करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई हैं। इन संपत्तियों को देवास मामले में रिकवरी के लिए जब्त किया गया है। देवास मल्टीमीडिया कंपनी का मामला दस साल से कोर्ट में चल रहा था। क्यूबेक की अदालत ने इस मामले में 24 नवंबर और 21 दिसंबर को दो फैसले दिए थे। इनमें एएआई और एयर इंडिया की संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया गया, ताकि देवास के पक्ष में रिकवरी की जा सके। इन आदेशों के बाद एएआई की करीब 6.8 मिलियन डॉलर (करीब 50 करोड़ रुपये) की संपत्तियां क्यूबेक में जब्त की गईं हैं। हालांकि, एयर इंडिया की कितनी संपत्तियां जब्त हुई हैं, इसका सटीक आंकड़ा फिलहाल सामने नहीं आया है। लेकिन बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की 30 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्तियां जब्त हुई हैं, जो क्यूबेक प्रांत में इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के पास रखी हुई थीं।
