नई दिल्ली@देश में कोरोना संक्रमण का विस्फोट?

Share


24 घंटे में 58,097 नए मामले, 534 मरीजों की मौत
नई दिल्ली ,05 जनवरी 2022 (ए)। देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से इंकार नहीं किया जा सकता। पिछले एक दिन में दैनिक मामलों में 56 फीसदी मामले अधिक आए हैं, वहीं संक्रमण से मौतों का आंकड़ा भी दो गुणा से ज्यादा बढ़ा है। हालांकि 15 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं, लेकिन देश में उपचाराधीन सक्रीय मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए। इससे पहले 20 जून 2021 को 58,419 नए मामले सामने आए थे। बीते एक दिन में 534 लोगों की मौत दर्ज की गई है और इस प्रकार देश में संक्रमण से मौत की संख्या बढ़कर 4,82,551 हो गई है। अब तक देश में देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,50,18,358 हो गई है। वहीं इस दौरान 15,389 लोग स्वस्थ भी हुए और रिकवरी दर भी थोड़ी कम होकर 98.01 फीसदी पर पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 42,174 की वृद्धि दर्ज की गई है, जो और भी अधिक चिंता बढ़ा दी है। अब देश में सक्रीय मामलों की संख्या बढ़कर 2,14,084 यानि कुल कोरोना मरीजों का 0.61 प्रतिशत हो गई है। दैनिक संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी जारी है और आज यह 4.18 फीसदी है। गौरतलब है कि मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए थे लेकिन बुधवार के आंकड़े के अनुसार लगभग 58 हजार मामले आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 56 फीसदी से भी अधिक है।
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मामले
देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 58,097 नए मामलों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में दर्ज किये गये। मसलन महाराष्ट्र,(18,466), दिल्ली(5,481), बंगाल(9,073), कर्नाटक(2,479),केरल(3,640) तमिलनाडु(2,731), गुजरात(2,265), राजस्थान(1,137), तेलंगाना(1,052), पंजाब(1,027), बिहार(893), ओडिशा(680), गोवा(592), आंध्र प्रदेश(334), हिमाचल में 260 मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 534 मौतों में से 453 मामले केरल के और 20 मामले महाराष्ट्र के हैं। केरल सरकार ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में मौत के 453 मामलों में से 30 पिछले कुछ दिनों में सामने आए। वहीं, मौत के 423 मामलों को केन्द्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 147.72 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं यानि वैक्सीनेशन का आंकड़ा 147 करोड़ को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल, गोवा, पंजाब और तेलंगाना में मामले में तेजी से वृद्धि देखी गई है, और यही वजह रही है कि कोरोना का आंकड़ा 58 हजार को पार कर गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply