रामानुजगंज!योजना का लाभ दिलाने हेतु नपा उपाध्यक्ष ने पीओ को सौपा ज्ञापन

Share

रामानुजगंज 04 जनवरी 2022(घटती घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सन 2002-03 में बालिका समृद्धि योजना बचत खाता चलाई गई थी जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी के माध्यम से उस वर्ष में जन्मे बच्चियों का योजना अंतर्गत 500 रुपये जमा कर भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोला गया था। जिसका लाभ 18 वर्ष की उम्र में मिलना था। उक्त योजना का लाभ दिलाने हेतु नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए लाभ दिलाने की मांग की हैं। उक्त योजना के संबंध में संबंधों को लाभ दिलाने हेतु नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता ने परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल लाभ दिलाने की मांग की है। 100 पर गए ज्ञापन में कहा गया है कि नोनी सुरक्षा योजना के तर्ज पर बालिका समृद्धि योजना बचत खाता खोला गया था। जिसमें 500 रुपये जमा कर भारतीय स्टेट बैंक में योजना के तहत खाता खोला गया था, जिसका लाभ अब उन हितग्राहियों को मिलना चाहिए जिनका 18 वर्ष पूरा हो चुका है। योजना के अंतर्गत जिन भी बच्चों का खाता खुला था उन्हें बताया गया था कि 18 वर्ष पूरा होने पर 50 हजार रुपय मिलेंगे।

जल्द मिलेगा योजनाओं का लाभ-यादव

उक्त संबंध में महिला बाल विकास अधिकारी विनय यादव ने बताया की उक्त संबंध में की गई कार्यवाही का पता कर रहे हैं वर्तमान में जो हितग्राही 2019 में इस योजना का फॉर्म जमा किए थे ऐसे 298 हितग्राहियों का बांड आ गया है जो पिछले दिनों कुछ क्षेत्रीय लाभार्थियों को बुलाकर बांटने का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। शेष को भी जल्द बांट दिया जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply