कोरबा 4 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। पिछले कई दिनों से नर्सरी के पेड़ों को काटकर लोग रस्सी बांधकर अपनी-अपनी जमीन को सुनिश्चित करने में लगे हुए थे।पेड़ों को बचाने के लिए युवा वर्ग द्वारा पेड़ पर सेव मी का पोस्टर भी लगाया गया।नर्सरी को तबाह कर बेजा कब्जा करने वालों के खिलाफ क्षेत्र के जनप्रतिनिधी एव आसपास निवासरत लोगों ने धावा बोल दिया। वार्ड के लोगों द्वारा बेजा कब्जा को हटाया जाने पर, बेजा कब्जा धारियों के द्वारा हमला कर दिया गया एवं हाथापाई की स्थिति निर्मित हो गई ढ्ढबड़ी संख्या में एकत्रित वार्ड के लोगों ने बेजा कब्जा धारियों के विरुद्ध जैसे ही धावा बोलढ्ढ, धीरे-धीरे कब्जा धारी यहां से भागते दिखे, बढ्ढद में वार्ड पार्षद के साथ सभी वार्ड के लोगों.ने बेजा कब्जा को हटाने, प्रशासन से की गई मांग।
