कोरबा@पाम मॉल में संचालित ओएनसी बार में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए डांस फ्लोर एवं डीजे को किया गया बंद

Share

कोरबा 04 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। टीपी नगर के पाम मॉल में संचालित ओएनसी बार में लगातार हो रही घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने बार के भीतर संचालित डांस फ्लोर एवं डीजे को बंद करवा दिया ।अक्सर यह देखा जा रहा था कि, युवक-युवतियों के डांस करने के दौरान विवाद हो रहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली टीआई निरीक्षक रामेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवल साव एवं साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू दल-बल के साथ ओएनसी बार पहुंचे और डीजे एवं डांस फ्लोर को बंद करवा दिया गया । लगातार होती मारपीट की घटनाओं और पूर्व में, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के द्वारा दिए गए जांच के निर्देश और इस बीच फिर से हुई मारपीट की घटना के बाद इस बात के आसार बढ़े हैं कि, ओएनसी में डांस फ्लोर और डीजे को पूरी तरह से बंद कराया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अंतिम निर्णय कलेक्टर को ही लेना है, किंतु शहर की शांति और अमन-चैन के लिए माना जा रहा है के, जल्द ही पुलिस अधीक्षक द्वारा इसकी अनुशंसा की जा सकती है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply