जगदलपुर @ सुकमा के 38 व भानुप्रतापपुर में 05 जवान कोरोना संक्रमित हुए

Share


जगदलपुर ,04 जनवरी 2022 (ए)। बस्तर संभाग के सुकमा जिले के धुर नक्सल इलाके तेमेलवाड़ा के पुलिस कैम्प में 38 जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। वहीं कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के कन्हारगांव स्थित सशस्त्र सुरक्षा बल के 05 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही कुछ जवान छुट्टी से लौटे थे, संदेह के आधार पर कैंप में कुल 75 जवानों का कोरोना रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें 38 जवान पॉजीटिव निकले। शेष नेगेटिव जवानों का भी टू नॉट टेस्ट किया जायेगा। जवानों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पॉजीटिव मिले सभी जवानों को चरंटीन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम जवानों पर नजर रखे हुए है। सुकमा जिले में अब तक कुल 42 मरीज पॉजीटिव पाये गये हैं, सभी सुरक्षाबल के जवान हैं। वहीं भानुप्रतापपुर में लम्बे अंतराल के बाद कोरोना से 05 जवान पॉजीटिव मिलने से आम लोगों में दहशत का माहौल है। सभी जवानों को आइसोलेट कर क्षेत्र को कांटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।


Share

Check Also

जगदलपुर,@ पुलिस ने डॉन बने बदमाश की निकाली हेकड़ी

Share जगदलपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। जगदलपुर में डॉन बनने की तलब ने एक बदमाश को …

Leave a Reply