अम्बिकापुर 04 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। 12 वीं सिनियर और 11 वीं जुनियर राष्ट्रीय ड्राप रोबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता भिलवाड़ा राजस्थान में 28 से 31 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ड्राप रोबॉल के टीम में सरगुजा जिला से 4 बालिका व 5 बालक भाग लिए थे। 12 वीं सिनियर व 11 वीं जुनियर राष्ट्रीय ड्राप रोबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ओवर आल बालिका वर्ग में पहला और बालक वर्ग में दूसरा स्थान रहा। जहां सरगुजा जिला के अंतरराष्ट्रीय ड्राप रोबॉल खिलाड़ी प्रियंका पैकरा सिंगल में गोल्ड मेडल, सोनल प्रिया लकड़ा गोल्ड मेडल, संजना रावत गोल्ड मेडल, बालक वर्ग में विक्की मालाकार गोल्ड मेडल डबल्स, आयुष चौबे गोल्ड मेडल डबल्स, श्वेता ठाकुर सिल्वर मेडल, ऋषव मिंज, शेखर जवाला प्रताप ब्रांउज मेडल जीत कर छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया है। साथ ही सरगुजा जिला का भी नाम रोशन किया है। यह सभी खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण गांधी स्टेडियम में राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर अभ्यास करते हैं।
