अम्बिकापुर@सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी लोग परेशान

Share

अम्बिकापुर 04 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। वार्डवासियां की उपस्थिति में पार्षद निरंजन राय ने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से वार्ड क्रमांक 3 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में नाया नाली निर्माण एवं रोड लाइट लगवाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराया है कि वार्ड क्रमांक 3 तुर्रापानी अंबिकापुर के नकुल हालदार के घर से अमृत मजुमदार के घर तक नाली निर्माण के लिए वर्ष 2015 में नगर निगम को लिखित निवेदन किया था। लेकिन आज तक नाली निर्माण नहीं हुआ है। नाली नहीं होने से लोगों का घरों का पानी रोड पर बह रही है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर नाली निर्माण की मांग की है। इस दौरान अर्चना मंडल, दीपिका मंडल, मीरा मंडल, विमला, गीता, संध्या सहित अन्य वार्डवासी शामिल थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply