बलरामपुर @पेट से जुड़ी हुई दो नवजात बच्चियों की गई जान

Share

बलरामपुर 04 जनवरी 2022। (घटती घटना) पेट से जुड़ी हुई दो नवजात जुड़वा बच्चियों ने दम तोड़ दिया है शारिरिक रूप से जुड़ी हुई दोनों नवजात जुड़वा बच्चियों की मौत हो गई है सनावल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने जुड़वा बच्चियों के क्रिटिकल मामले में सफल प्रसव कराया था। दोनों जुड़वा बच्चियों का वजन 3 किलो 300 ग्राम था। अफसोस की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग के लगातार लापरवाही सामने आने के बाद भी किसी कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं से आगे की लापरवाही करने के लिए उनको खुली छूट मिल चुकी है। गत दिनों लगातार पंडो परिवार के मौत के बाद भी आज तक किसी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई उसी का खामियाजा है कि नवजात बच्चियों को जान बचाने की कोई प्रयास नहीं कि गई उक्त मौत का ठीकरा भी परिजनों के सर फोड़ कर लापरवाह अधिकारी कर्मचारी फिर से मौज मनाने लगेंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply