सुल्तानपुर,04 जनवरी2022 (ए)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाने वाली कांग्रेस नेत्री रीता यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली कांग्रेस नेत्री के पैर में लगी. उन्हें घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां से डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाली रीता यादव पोस्टर बैनर बनवाने सुल्तानपुर गईं थी. वहां से लौटकर वह अपने घर.जा रही थीं. उसी समय हाइवे पर लंभुआ के पास तीन लोगों ने ओवर टेक करके उनकी गाड़ी को रोका और गाली देते हुए रीता को गोली मार दी. गोली उनके में लगी और तब तक हमलावर बदमाश मौके से भाग निकले. इसके बाद घायल अवस्था में रीता यादव को पहले सीएचसी लंभुआ में भर्ती कराया गया. लेकिन बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उन्हें सुलतानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अभी हमलावारों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है.
