रायपुर,03 जनवरी 2022 (ए)। नगरीय निकाय चुनाव में भिलाई -चरौदा को लेकर मतदाताओं में महापौर पद को लेकर चर्चा का माहौल था इस बीच आज महापौर चुनाव में कांटे की टक्कर के बीच कांग्रेस के महापौर निर्मल कोसरे चुने गए वही वोटों के गुणा-भाग के बीच भाजपा उम्मीदवार कृष्णा चंद्राकर सभापति पद हासिल करने में सफल रहे। इस बीच पांच उम्मीदवारों को दोनों पक्ष अपनी ओर करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते रहे लेकिन पांचों निर्दलीयों ने मतदान के दौरान कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर निर्मल कोसरे को महापौर बनाने में विशेष भूमिका का निर्वहन किया।
ज्ञातव्य हो कि फि लहाल सभापति और अपील समिति के चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इससे पहले सभी 40 नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया गया।
नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को 19 वोट मिले थे। जबकि भाजपा के खाते में 15 सीटें गई थीं। इसके साथ ही 6 निर्दलीयों ने भी जीत दर्ज की थी। बहुमत नहीं होने के बावजूद ख्छ्वक्क ने नंदिनी जांगड़े को महापौर प्रत्याशी बना दिया। वहीं चंद्र प्रकाश पांडे को सभापति के लिए प्रत्याशी बनाया है। दुर्ग जिले के भिलाई नगर चरोदा नगर निगम के लिए पार्षदों का शपथ ग्रहण हो चुका है। कांग्रेस और बीजेपी सहित छह निर्दलीय पार्षदों को जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी पार्षदों ने 5-5 की संख्या में शपथ ली है। शपथ ग्रहण करने से पहले भिलाई-तीन चरौदा नगर निगम से जीते सभी कांग्रेसी पार्षदों को रविवार शाम रायपुर बुलाया गया। एक निजी होटल में सभी को ठहराया गया, जहां देर रात कांग्रेस के आला नेताओं के साथ बैठक भी हुई। बैठक में कांग्रेस के मेयर और सभापति का नाम तय होने के बाद सभी पार्षद सोमवार सुबह भिलाई पहुंचे हैं।
Check Also
रायपुर,@ फर्जी लेटर से अधिकारी बनने के मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार
Share रायपुर,28 नवम्बर 2024 (ए)। कवर्धा के चर्चित विकास खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) दयाल सिंह …