रायपुर,03 जनवरी 2022 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े का कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हो गया। छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत को अपने प्रमुख सचिव को केवल चार बार एक्सटेंशन देने का अधिकार है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत छत्तीसगढ़ के वर्तमान प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े को तीन बार 6 – 6 माह का एक्सटेंशन दे चुके हैं। चौथी बार छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी ने प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े जी को 3 माह का एक्सटेंशन दे दिए हैं, अब गंगराड़े 31 मार्च 2022 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव बने रहेंगे।
