जम्मू @वैष्णो देवी दर्शनार्थियों को अब ऑनलाइन करनी होगी बुकिंग

Share


हादसे के बाद बोर्ड का फैसला
जम्मू , 03 जनवरी 2022 (ए)। विगत दिनों मंदिर परिसर में भगदड़ के कारण12 श्रद्धालुओं की मृत्यु के बाद वैष्णो देवी बोर्ड ने बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब दर्शनार्थी यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग ही कर सकेंगे। ऑफलाइन बुकिंग की व्यवस्था खत्म की जा रही है। अभी 13 किलोमीटर की ट्रैकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में बुकिंग करा सकते हैं। लेकिन बड़ी संख्या में लोग कटरा पहुंचने पर ऑफलाइन स्लिप ही लेते थे।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply