हादसे के बाद बोर्ड का फैसला
जम्मू , 03 जनवरी 2022 (ए)। विगत दिनों मंदिर परिसर में भगदड़ के कारण12 श्रद्धालुओं की मृत्यु के बाद वैष्णो देवी बोर्ड ने बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब दर्शनार्थी यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग ही कर सकेंगे। ऑफलाइन बुकिंग की व्यवस्था खत्म की जा रही है। अभी 13 किलोमीटर की ट्रैकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में बुकिंग करा सकते हैं। लेकिन बड़ी संख्या में लोग कटरा पहुंचने पर ऑफलाइन स्लिप ही लेते थे।
