बैकुण्ठपुर 03 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। आईपीएस संतोष कुमार सिंह छोटे अवधि के कार्यकाल के बाद इनका तबादला राजनंदगांव कर दिया गया, वही उनकी जगह कोरिया में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को बनाकर भेजा गया है जो राज्य पुलिस सेवा 1998 बैच के अधिकारी हैं इससे पूर्व में चिरमिरी में सीएसपी रह चुके हैं रायपुर में एडिशनल एसपी, धमतरी व महासमुंद में पुलिस अधीक्षक का दायित्व निभा चुके हैं इनका अनुभव अब कोरिया जिले की पुलिस व्यवस्था को सुधारने व व बिगड़े पुलिस कर्मचारियों को अनुशासन में ला पाते है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
