अम्बिकापुर 03 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। रकम दोगुना करने का झांसा देकर फरार आरोपी सुहैल उर्फ हामिद रजा पिता मुनिर अंसारी को सरगुजा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर महज 3 से 4 दिन के भीतर गिरफ्तार किया गया। करीब सैकड़ों लोगों को ठगी कर भाग जाने वाले आरोपी सुहैल उर्फ हामिद रजा को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर रख कड़ाई से पूछताछ कर रही है. इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हामिद के पास 25-30 हजार रूपये से ज्यादा पैसे कैश नहीं मिल पाई है। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पीडç¸तों ने राहत की सांस ली है। आरोपी हामिद उर्फ सुहैल की गिरफ्तारी के बाद पीडç¸तों ने कहा सरगुजा पुलिस की कार्यवाही सराहनीय है एवं उन पर पूरा भरोसा है, वे इस मामले में बड़ी खुलासा जल्द ही करेंगे।
इस सारे घटनाक्रम में पीडç¸तों को न्याय दिलाने शहर के युवा नेता अफसर अली सक्रिय रहे एवं उनके साथ उनके टीम के नदीम अहमद फिरदौसी, फारूक खान, मो. सलमा शुभम गुप्ता, नदीम सिद्दीकी, बउवा खान, रेयान बल्लू, जूगनु आशिफ, जावेद आलम, शाहिद छोटू सोनू शाहबाज, गोल्डन एवं अन्य लोगों की अहम भूमिका थी। इन सभी के द्वारा सरगुजा पुलिस को मेडल एवं चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
आरोपी सुहैल उर्फ हामिद को हमने न्यायिक रिमाण्ड पर रखा है, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस ठगी के मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी को न्यायालय में पेश करेंगे. आरोपी सुहैल के बताये अनुसार लोगों का पैसा उसने लोगों के बीच ही बाटा है, हम आकड़ा तैयार कर रहे हैं, जल्द ही ठगी की अनुमानित रकम का खुलासा करेंगे।
मोमिनपुरा में जब मुझे मामले की ठगी का पता चला, तुरंत मैंने अपने सारे साथियों एवं पीडç¸तों के साथ उन्हें न्याय दिलाने कलेक्टर एवं एस. पी. साहब को मामले से अवगत कराया, सरगुजा पुलिस की कार्यशैली बहुत ही अच्छी है, करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी सुहेल उर्फ हामिद को केवल 3 से 4 दिनों में गिरफ्तार किया गया। सरगुजा पुलिस बधाई के पात्र हैं, हम सभी के द्वारा सरगुजा पुलिस को मैडल एवं चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …