अम्बिकापुर@स्वच्छता पर पलीता लगाने वाले विशेष प्रतिभा के धनी व्यक्ति होंगे सम्मानित

Share

सीसीटीवी पर फिर कैद हुई सड़क पर कचरा फेंकते तस्वीर…फिर लगा 500 जुर्माना

अम्बिकापुर 03 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। नगर निगम के लाखो लोग जहां अंबिकापुर नगर निगम को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने के लिए दिलो जान से स्वच्छता में स्वच्छता दीदियों और नगर निगम प्रशासन का हाथ बटा रहे हैं। वहीं दुर्भाग्यवश शहर के कुछ ऐसे भी नागरिक हैं जो चारों तरफ गंदगी फैलाने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। ऐसे लोगों को लगातार निगम द्वारा समझाइश दी जा रही है। जरूरत पडऩे पर चालान भी काटा जा रहा है, पर इसके बावजूद भी चंद लोग अपनी आदत सुधारने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसी ही एक गौरवशाली अनोखी प्रतिभा के धनी सदर रोड निवासी गौरीशंकर दीनदयाल है जिन्हें आए दिन नगर निगम द्वारा समझाइश दी जाती है पर वह अपनी प्रतिभा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। लाखों समझाइश के बावजूद वह सड़क पर कचरा फेंकने से बाज नहीं आते हैं। कुछ ही दिन पहले उन्हें सड़क पर कचरा फेंकने के कारण 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था पर इसके बावजूद भी यह प्रतिभावान व्यक्ति अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने से बाज नहीं आए और लगातार सड़क पर कचरा फेंकना जारी रखा। नगर निगम द्वारा स्वच्छता के दृष्टिकोण से देखते हुए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनमें आज यह महानुभाव की तस्वीर एक बार फिर से कैद हुई है। जिसके बाद नगर निगम ने इनके ऊपर सोमवार को फिर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अगर इसके बावजूद भी या अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने से बाज नहीं आए तो अब नगर निगम प्रशासन इन्हें बैंड बाजे के साथ शाल और श्रीफल देकर सम्मानित करने का प्रबंध करेगा।


Share

Check Also

सूरजपुर@”हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान के तहत ग्राम पंचायत तेलईकछार के केनापारा पर्यटन स्थल पर सामूहिक श्रमदान का किया गया आयोजन

Share सूरजपुर,23 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन …

Leave a Reply