बलरामपुर@महिला ने पेट से जुड़ी हुई बच्चियों को दिया जन्म

Share

बलरामपुर 03 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सनावल में सोमवार को एक महिला ने पेट से जुड़ी हुई बच्चियों का जन्म दिया है। इसके बाद से आसपास के इलाकों ने चर्चा का विषय बना हुआ है। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है। जनकारिंके अनुसार ग्राम पंचायत झारा निवासी प्रियंका पति बलवंत को डिलेवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सनावल में सोमवार को भर्ती किया था। शाम 4 बजे के करीब स्टाफ नर्स भानुमति मिंज के द्वारा उसका सुरक्षित प्रसव कराया गया। पेट व छाती से जुड़ी दोनों बच्चियों को देखकर परिजन भी हैरान भी हैं और परेशान भी हैं दोनों बच्चियों का वजन 3 किलो 300 ग्राम है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@वक्फ संशोधन विधेयक का देश में विरोध

Share संसद से पास वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन कहीं …

Leave a Reply