???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

बैकुण्ठपुर@गृह वार्ड गंवाई,गृह नगर का अध्यक्ष गंवाई और डुबाई पार्टी की लुटिया

Share

कोरिया नगरपालिका चुनाव परिणाम को लेकर भड़के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया,श्रेय की लालसा में गवा बैठे भरोसा,विधायक की चूक पार्टी को पड़ी भारी

सत्ताधारी दल को विधायक की गलतियों से हुआ भारी नुकसान अब समीक्षा जारी,प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया हुए सख्त,मंगाई पूरी रिपोर्ट

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 02 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। गृह वार्ड गंवाई, गृह नगर का अध्यक्ष गंवाई और डुबई पार्टी की लुटिया। ना वार्ड बचा पाई ना अध्यक्ष, श्रेय की लालसा में गवा बैठे भरोसा। ना वार्ड बचा ना ही अध्यक्ष पद पर हो सका कब्जा, विधायक की चूक पार्टी को पड़ी भारी। कोरिया नगरपालिका चुनाव परिणाम को लेकर भड़के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया हुए सख्त, मंगाई पूरी रिपोर्ट। कांग्रेस पार्षदों में सामंजस्य बना पाने में रही असमर्थ, भाजपा का बना अध्यक्ष। बैकुंठपुर नगरपालिका हार मामले में कांग्रेस ने की निष्कासन की कार्यवाही। शिवपुर चरचा नगरपालिका मामले में कार्यवाही नहीं होने को लेकर भी जारी है चर्चा। अकेले श्रेय लेने की लालसा में विधायक ने गवां दी बहुमत के बावजूद अध्यक्ष पद। सत्ताधारी दल को विधायक की गलतियों से हुआ भारी नुकसान, अब समीक्षा जारी। बहुमत के बाद भी अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा, कांग्रेस की करारी हार। एकला चलो की नीति से ही हुआ नुकसान, चुनाव प्रभारी मंत्री भी नाराज हुए विधायक से।
बैकुंठपुर नगरपालिका चुनाव में वार्डों के हिसाब से सत्ताधारी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ था और 20 वार्डों में से 11 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों ने जीत दर्ज करते हुए सत्ताधारी दल कांग्रेस की नगर में सरकार बनने का रास्ता तय कर दिया था वहीं 1 अन्य वार्ड में जीत दर्ज करने वाले पार्षद के कांग्रेस को समर्थन देने के फलस्वरूप कांग्रेस के पास 12 पार्षद हो चुके थे और यह तय हो चुका था कि बैकुंठपुर नगरपालिका में नगर सरकार कांग्रेस की ही बनेगी और अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष पद पर वोटिंग की भी नौबत नहीं आएगी मामला निर्विरोध वाला हो जाएगा। लेकिन अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के दिन जिस तरह सत्ताधारी दल कांग्रेस को अध्यक्ष पद गवाना पड़ा और जिस तरह का खुलकर विरोध कांग्रेस के ही पार्षदों ने दर्ज किया उससे यह भी साबित हो गया कि कांग्रेस की अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर कोई रणनीति नहीं थी और सभी कुछ अंतिम दिवस तय करने की मंशा के कारण ही अंतिम समय मे कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर विद्रोह हो गया और अध्यक्ष का पद भाजपा के खाते में चला गया। किसी तरह कांग्रेस का उपाध्यक्ष बना जरूर लेकिन उसको लेकर भी अब यही कहा जा सकता है कि वह कांग्रेस की रणनीति की बजाए अपने बलबूते उपाध्यक्ष बन पाए जो लोगों को कहते भी सुना जा रहा है।

विधायक की श्रेय लेने की जिद के कारण गवानी पड़ी अध्यक्ष की कुर्सी

बैकुंठपुर नगरपालिका अध्यक्ष की कुर्सी सत्ताधारी दल कांग्रेस को बहुमत के बावजूद केवल विधायक की जिद और श्रेय लेने की होड़ की वजह से गवानी पड़ी अब कांग्रेस के ही अंदरखाने चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि विधायक सभी कुछ स्वयं तय करने की चाहत में बहुमत के बावजूद नगरपालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं पाईं, विधायक अपने पसंद नापसंद को तय करने में विलंब कर गईं और अंतिम समय मे कांग्रेस के पार्षदों ने विद्रोह कर दिया और अध्यक्ष भाजपा बना ले गई।

विधायक के गृह वार्ड में भी कांग्रेस के पार्षद प्रत्यासी की हुई थी हार

बैकुंठपुर में नगरपालिका चुनावों के परिणामों पर नजर डाली जाए तो विधायक अपने ही गृह वार्ड के पार्षद प्रत्यासी को चुनाव में जीत दिला पाने में असमर्थ रहीं और वहां भाजपा ने जीत दर्ज कर ली।

सत्ताधारी कांग्रेस को बैकुंठपुर में मुस्लिम समुदाय की नाराजगी से भी होगा भविष्य में नुकसान

बैकुंठपुर नगरपालिका चुनावों में अध्यक्ष पद भले ही भाजपा के खाते में चला गया,लेकिन सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को बैकुंठपुर में भविष्य में मुस्लिम समुदाय की नाराजगी भी झेलनी होगी क्योंकि बैकुंठपुर नगरपालिका चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए मुस्लिम समुदाय से भी प्रत्यासी कांग्रेस के पास थीं और जिसे लेकर एकबार भी विश्वास नहीं दिखाया गया विधायक और संगठन की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए और यही वजह रही कि मुस्लिम समुदाय के पार्षदों ने खुलकर सामने से विरोध दर्ज किया और अध्यक्ष पद भाजपा के खाते में चला गया। भविष्य में मुस्लिम समुदाय के वोटों का बैकुंठपुर विधानसभा में कांग्रेस को नुकसान होगा यह तय नजर आ रहा है।

चुनाव परिणाम पर भड़के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया

बैकुंठपुर नगरपालिका और शिवपुर नगरपालिका चुनावों में बहुमत होने के बावजूद बैकुंठपुर में अध्यक्ष पद से और शिवपुर चरचा में उपाध्यक्ष पद से सत्ताधारी कांग्रेस को हांथ धोना पड़ा और अब इस पूरे मामले के सज्ञान में आते ही छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया की नाराजगी की बात सामने आ रही है और उनके सख्त रुख की भी खबरें आ रहीं हैं जिसमें बताया जा रहा है कि पी एल पुनिया काफी नाराज हुए हैं और उन्होंने दोनों नगरपालिकाओं की हार की समीक्षा के लिए पूरी रिपोर्ट अपने समक्ष मंगाई है।

एक हफ्ते के अंदर मंगाई रिपोर्ट

बैकुंठपुर नगरपालिका सहित शिवपुर चरचा नगरपालिका चुनावों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर हार की वजहों का कारण जानने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया ने पुरी रिपोर्ट एक हफ्ते में अपने पास मंगाई है और वह जानना चाहते हैं कि हार की आखिर वजह क्या रही। पी एल पुनिया की नाराज़गी की बात सामने आते ही जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया में भी तहलका मचा हुआ है और रिपोर्ट भेजने की तैयारी की जा रही है।

बैकुंठपुर नगरपालिका मामले में हार को लेकर की जा चुकी है निष्कासन की कार्यवाही

बैकुंठपुर नगरपालिका चुनाव में बहुमत के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बना पाने को लेकर जिन लोगों का विरोध पार्टी के प्रत्यासी के प्रति परिलक्षित हुआ था उनके निष्कासन की कार्यवाही तत्काल कर दी गई थी। बैकुंठपुर में दो कांग्रेसी पार्षदों सहित दो कांग्रेस नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

शिवपुर चरचा नगरपालिका हार मामले में नहीं हुई कोई कार्यवाही

बैकुंठपुर नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर हार का दोषी मानकर चार लोगों पर कार्यवाही कर दी गई लेकिन शिवपुर चरचा नगरपालिका उपाध्यक्ष पद हार मामले में अभी तक पार्टी की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं कि गई है और जिसको लेकर कांग्रेस के ही अंदरखाने से आवाज उठ रही है यह मामला भी प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया के समक्ष उठना तय है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply