उदयपुर,02 जनवरी 2022 (ए)। राजस्थान के उदयपुर से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां भूपालपुरा थाना क्षेत्र के फतहपुर इलाके में जननी सुरक्षा केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने के नाम पर एक युवक की नसबंदी कर दी गई. इस बात का पता चलने पर पीडç¸त ने भूपालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच उपाधीक्षक को सौंपी गई है. भूपालपुरा पुलिस ने बताया कि उदयपुर के प्रतापनगर क्षेत्र में गुरुद्वारे के पास रहने वाले बाबूलाल गमेती मजदूरी करने घर से निकला था. बेकनी पुलिस पर वो काम के लिए इंतजार कर रहा था. तभी हिरणमगरी सेक्टर पांच निवासी नरेश चावत उसके पास आया और कैलाश को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए दो हजार रुपए देने का वादा किया. नरेश, कैलाश को स्कूटी पर साथ ले गया और फतहपुर स्थित एक अस्पताल पहुंचा. यहां उसे इंजक्शन लगाया गया और वो बेहोश हो गया. इसके बाद उसकी नसबंदी कर दी गई.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …